Up Bhulekh Khatauni Kaise Dekhe

Up Bhulekh Khatauni Check Online 2025 :- तो दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश यूपी भूलेख खतौनी और चाहते हैं या आप ऑनलाइन खतौनी उत्तर प्रदेश की देखना चाहते हैं तो कैसे आप उत्तर प्रदेश की यूपी भूलेख खतौनी को निकालेंगे आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं! तो उत्तर प्रदेश की यूपी भूलेख खतौनी निकालने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें! Up Bhulekh Khatauni Online Check 2025

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं खतौनी (अधिकार अभिलेख / रियल टाइम) की नक़ल देखें भू-नक्शा (उत्तर प्रदेश)📊रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड

Up Bhulekh Khatauni Kaise Dekhe

Up bhulekh khatauni kaise dekhe
Up bhulekh khatauni kaise dekhe

Up Bhulekh Khatauni :- तो उत्तर प्रदेश की यूपी भूलेख खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन करेंगे इसके बाद गूगल में टाइप करेंग Up Bhulekh इसके बाद आपको सर्च कर देना है! अब आपको सबसे पहले नंबर पर वेबसाइट देखने को मिलेगी https://upbhulekh.gov.in/ आपको इस वाले लिंक पर क्लिक कर देना है!

तो जैसे ही आप यूपी भूलेख वाली लिंक पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपकी ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप देखिए आपको खतौनी देखने के लिए एक हेडिंग देखने को मिलेगी जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं रियल टाइम खतौनी की नकल देखें  आपको इसी वाली हेडिंग पर क्लिक कर देना है !

इसके बाद आपके मोबाइल में एक कैप्चा कोड का कॉलम ओपन हो जाएगा यह जो आप कैप्चा कोड देख रहे हैं ऊपर इसमें मैंने अपना कैप्चा कोड डाल दिया है आपका जो भी कैप्चा कोड है आपको कॉलम वाले ऑप्शन में अपना कैप्चा कोड डाल देना है इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है!

सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने अगला पेज इस तरह से अपने जाएगा ऊपर आप देख सकते हैं अब इसमें सबसे पहले आपको अपना जनपद का चयन करना है इसके बाद आपको अपना तहसील का चयन करना है इसके बाद आपको अपना ग्राम पंचायत को चयन करना है!

तो देखिए जैसे ही आप ग्राम पंचायत पर क्लिक करोगे इसके बाद आपके सामने अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं अब यहां पर देखिए आप अपनी खतौनी को कैसे देखोगे तो खतौनी को देखने के लिए आपको क्या करना है यहां पर आपको सबसे पहले तो ऑप्शन देखने को मिलेगा खसरा घाटा संख्या द्वारा खोजें अगर आपके पास खसरा घाटा संख्या है तो आप अपना खास घाटा संख्या डालेंगे इसके बाद खोज पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ यहां पर संख्याएं ओपन हो जाएंगे हेक्टेयर में तो आपकी जो भी संख्या है उसको आप सेलेक्ट करेंगे इसके बाद उद्धरण देखे पर क्लिक करेंगे

अगर आपके पास खसरा गाटा संख्या नहीं है तो देखिए आपको दूसरे नंबर पर ऑप्शन देखने मिलेगा खाता संख्या द्वारा खोजें तो आप खाता संख्या द्वारा खोजे पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपका कॉलम ओपन हो जाएगा आपका जो भी खाता संख्या है उसको आप कॉलम में डालेंगे और इसके बाद खोज पर क्लिक करेंगे आपके सामने जो भी संख्याएं होगी वह ओपन हो जाएंगे खसरा संख्या और खाता संख्या से अगर आप खतौनी देखना चाहते हैं तो दोनों का प्रक्रिया एक ही है !

अब आपको तीसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा आप अपने नाम के द्वारा अपनी खतौनी देख सकते हैं तो अगर आप नाम से खतौनी देखना चाहते हैं तो आपके खातेदार के नाम के द्वारा इस पर आपको क्लिक कर देना है! यहां पर देखिए आप अपना नाम डालेंगे और नाम डालने के बाद आपको खोजें पर क्लिक करना है! इसके बाद आपका जो भी नाम है उस नाम को आप सेलेक्ट करेंगे जिस नाम की आप खतौनी देखना चाहते हैं! तो देखिए नाम सेलेक्ट करने के बाद इसके बाद आपको एक कॉलम देखने को मिलेगा उद्धरण देखे उस पर आप क्लिक करेंगे !

इसके बाद आपके सामने आपकी खतौनी निकल कर आ जाएगी आप अपनी खतौनी में पूरी जानकारी देख सकते हैं आपके खतौनी में कितने खातेदारों का नाम है और आपके खतौनी में आपका कितना क्षेत्रफल है यह आप पूरी जानकारी देख सकते हैं! तो इस तरह से आप यूपी भूलेख खतौनी ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं!

Up Bhulekh Khatauni Link
Click Here
Join Whatsapp Channel  Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment