Pan Card Download Kaise Kare 2025

Pan Card Download Kaise Kare 2025 :- अगर आपको अचानक कभी पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाए और आपके पास उसका नंबर भी न हो — कोई बात नहीं!
आज के इस वीडियो में मैं आपको लाइव दिखाऊंगा कि कैसे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो, वो भी फ्री या सिर्फ ₹8 में
आइए शुरू करते हैं।


🖥️ NSDL पोर्टल से डाउनलोड कैसे करें

  1. अपने ब्राउज़र में सर्च करें: NSDL PAN Download
  2. पहले लिंक पर क्लिक करें
  3. अगर आपका पैन कार्ड 30 दिन के अंदर बना है, तो फ्री में डाउनलोड हो जाएगा
  4. अगर 30 दिन से ज्यादा हो गया है, तो ₹8.26 की फीस देनी होगी

आप दो तरीकों से पैन डाउनलोड कर सकते हैं:

  • Acknowledgement Number
  • PAN नंबर + आधार + DOB

👉 “I Understand” पर क्लिक करें, फिर CAPTCHA भरें और Submit करें


📲 मोबाइल/ईमेल से OTP वेरिफिकेशन

  • OTP मोबाइल या ईमेल दोनों में से किसी एक पर आएगा
  • OTP दर्ज करें और वेरिफाई करें
  • अब क्लिक करें: “Continue with paid e-PAN download facility”

💰 ₹8.26 का पेमेंट कैसे करें

  • पेमेंट मेथड चुनें: UPI, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि
  • QR कोड स्कैन करके पेमेंट करें
  • पेमेंट की रिसीप्ट जनरेट करें
  • उसके बाद पैन कार्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा

📧 ईमेल से पैन कार्ड डाउनलोड करें

  • ईमेल खोलें (जैसे NSDL/Protean से आया हुआ)
  • PDF अटैचमेंट में “ePAN” मिलेगा
  • पासवर्ड: अपनी Date of Birth (DDMMYYYY)
  • फाइल ओपन करें, और आपका पैन कार्ड तैयार है

🔄 UTI पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करें (अगर NSDL से न बना हो)

  • सर्च करें: UTI PAN Download
  • PAN नंबर और DOB डालें
  • OTP वेरिफाई करें
  • ₹8.26 का पेमेंट करें
  • पैन कार्ड आपको ईमेल पर मिल जाएगा

🧾 तीसरा तरीका: इनकम टैक्स पोर्टल से डाउनलोड (Instant PAN)

  • सर्च करें: Income Tax e-PAN Download
  • आधार नंबर डालें
  • OTP वेरिफाई करें
  • PDF डाउनलोड करें (DOB पासवर्ड डालकर खोलें)

📦PVC पैन कार्ड ऑर्डर करना हो तो?

  • केवल ₹50 में घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं
  • इसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन और पिन कमेंट में मिलेगा

ℹ️ अगर PAN नंबर भूल गए हैं?

  • आधार से कैसे पता करें — इसके लिए मैंने एक अलग वीडियो बनाया है
  • लिंक डिस्क्रिप्शन में है

🙏 अंतिम संदेश (Outro)

अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो लाइक करें,
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें,
ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।

Leave a Comment