New Pan Card Kaise Banaye 2025 ! पैन कार्ड बनाना सीखे 2025 में

New Pan Card Kaise Banaye 2025 :- आज हम आपको पैन कार्ड को ऑनलाइन कैसे बनाना है! इसकी पूरी प्रक्रिया आसान और समझने वाली भाषा में बताएंगे। इस प्रक्रिया में आप अपना पैन कार्ड प्लास्टिक PVC कार्ड के रूप में घर के पते पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही वर्चुअल कॉपी भी तुरंत आपके पास उपलब्ध होगी। आपको अपने पैन कार्ड पर अपनी पसंदीदा फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा पैन कार्ड पर एक QR कोड भी होगा। तो चलिए शुरू करते हैं पैन कार्ड बनवाने की यह आसान प्रक्रिया।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र खोलें और वहां पर “PAN Card Apply Online” सर्च करें। जो वेबसाइट NSDL (National Securities Depository Limited) की दिखाई देगी उस पर क्लिक करें। वैसे तो इस वेबसाइट का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन और पिन किए गए कमेंट में भी दिया गया होगा। आप वहां से भी डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यहां पर आपको एप्लीकेशन टाइप के सेक्शन में “New PAN – Indian Citizen (Form 49A)” को चुनना है। कैटेगरी के सेक्शन में “Individual” ऑप्शन को सेलेक्ट करें क्योंकि आप अपना पर्सनल Pan Card बना रहे हैं। अब यहां पर अपने नाम की जानकारी भरनी है। सबसे पहले Mr / Mrs / Miss में से सही टाइटल चुनें। इसके बाद अपना (First Name) मिडिल नेम और Last Name (Surname) दर्ज करें।

ध्यान दें कि नाम भरते समय कोई गलती न हो। उदाहरण के लिए अगर आपका नाम राम कुमार यादव है! तो राम पहले नाम में आएगा कुमार मिडिल नेम में और यादव लास्ट नेम में। अगर आपके नाम में सरनेम नहीं है! तो मिडिल नेम का विकल्प खाली छोड़ सकते हैं।

इसके बाद अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें। फिर Terms and Conditions को स्वीकार करें और I am not a robot वाले बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद Submit पर क्लिक करें।

टोकन आईडी प्राप्त करना और फॉर्म जारी रखना

New Pan Card Kaise Banaye 2025

सबमिट करने के बाद आपको एक Token ID मिलेगी। इसे कहीं सुरक्षित लिखकर रख लें। अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती होती है या आपको फॉर्म को बाद में जारी रखना है! तो इसी टोकन आईडी से लॉगिन करके फॉर्म को आगे बढ़ा सकते हैं।

अब Continue with PAN Application Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको KYC Mode चुनने का विकल्प मिलेगा। यहां पर आपको “Submit Scanned Images through e-Sign” वाला Option चुनना है। इस विकल्प से आपको कोई Physical document भेजने की जरूरत नहीं होगी।

इस प्रक्रिया के बाद आप अपने पैन कार्ड पर अपनी पसंदीदा फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो Yes पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें। ध्यान दें कि पैन कार्ड में दर्ज नाम और आधार कार्ड का नाम बिल्कुल एक जैसा होना चाहिए।

पर्सनल डिटेल्स और माता-पिता की जानकारी भरना ? New Pan Card Kaise Banaye 2025

अब आपको अपना Gender (पुरुष/महिला) चुनना है। इसके बाद पूछा जाएगा कि क्या आपके पास कोई दूसरा नाम है। अगर नहीं है! तो No पर क्लिक करें। अगर है! तो वह नाम दर्ज करें। फिर Parents Details सेक्शन में जाएं। यहां पर आप अपने Father और Mother का नाम दर्ज करें। अगर आप अपने पैन कार्ड पर माता का नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं! तो यह विकल्प भी उपलब्ध है।

इसके बाद Source of Income यानी आय का स्रोत चुनें। अगर आप नौकरी करते हैं व्यवसाय करते हैं! स्टूडेंट हैं या हाउसवाइफ हैं! तो उसके अनुसार विकल्प चुनें। अगर आपकी अभी कोई आय नहीं है! तो No Income वाला विकल्प चुनें।

पता और अन्य जानकारियां भरना ? New Pan Card Kaise Banaye 2025

अब आपको अपना Residential Address भरना है। अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास हाउस नंबर नहीं है! तो गांव का नाम भरें। तहसील और जिले का नाम भी दर्ज करें। फिर State और Pin Code भरें। इसके बाद Telephone Number और Email ID भरें। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है! तो आपको एक प्रतिनिधि (Representative) की जानकारी देनी होगी। अन्यथा No पर क्लिक करें।

AO Code दर्ज करना और फॉर्म सबमिट करना ? New Pan Card Kaise Banaye 2025

अब आपको अपना AO Code दर्ज करना होगा। आमतौर पर यह Auto Fetch हो जाता है। अगर नहीं होता तो मैन्युअली Indian Citizen वाला विकल्प चुनकर अपनी स्टेट और जिला सेलेक्ट करें। फिर Fetch पर क्लिक करें। आपके इलाके के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का AO Code आपके सामने आ जाएगा। इसे सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करना ? New Pan Card Kaise Banaye 2025

अब आपको अपनी पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, और जन्म तिथि प्रमाण Uploads करना होगा। आप Aadhar Card, Passport, Driving License, Voter ID Card, Bank Passbook आदि में से कोई भी Documents अपलोड कर सकते हैं।

फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए Browse पर क्लिक करें। फोटो का साइज 50 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर फोटो का साइज ज्यादा है! तो आप ऑनलाइन टूल का उपयोग करके फोटो को रिसाइज कर सकते हैं। सिग्नेचर के लिए एक सफेद कागज पर सिग्नेचर करें। फिर उसे क्रॉप करके अपलोड करें।

पेमेंट करना और आधार ऑथेंटिकेशन ? New Pan Card Kaise Banaye 2025

अब आपको Payment Gateway पर ले जाया जाएगा। यहां आप Credit Card, Debit Card, Net Banking, UPI या वॉलेट के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। Pan Card के लिए ₹106.90 की फीस लगती है। पेमेंट करने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन के लिए Use my Aadhaar Data पर क्लिक करना है। OTP जनरेट करें और अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।

पावती स्लिप और पैन कार्ड की स्थिति जांचना ? New Pan Card Kaise Banaye 2025

ऑथेंटिकेशन के बाद आपकी Acknowledgment Slip जनरेट होगी। इसे डाउनलोड करें। इसमें आपका Reference Number होगा जिससे आप अपने पैन कार्ड की स्थिति कभी भी चेक कर सकते हैं। आपका पैन कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा वर्चुअल कॉपी आपकी ईमेल आईडी पर भी आ जाएगी। आप इसे प्रिंट कर सकते हैं और कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

Useful Important Links

Pan Card Apply Link Link Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website
Click Here

यह भी पड़ें :- UIDAI Aadhar Card Loan ! सिर्फ आधार कार्ड पर मिलेगा ₹50,000 का लोन, देखे पूरी प्रक्रिया

यह भी पड़ें :- Niwas Praman Patra Kaise Banaye 2025 ! निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment