अगर आप आधार नंबर से अपना पेंशन का पैसा ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप अपना पेंशन का पैसा आधा नंबर से देख सकते हैं! तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किस तरह से आप अपने आधार नंबर से अपना पैसा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं! आधार नंबर से ऑनलाइन पैसा देखने के लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े
How to check pension through aadhar card
आधार नंबर से ऑनलाइन पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले तो देखिए आपको अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन करना है! इसके बाद गूगल में लिखकर सर्च कर देना है! ई लाभार्थी
तो देखिए जैसे आप ई लाभार्थी लिखकर सर्च करोगे अब आपको गूगल में सबसे पहले वेबसाइट देखने को मिलेगी ई लाभार्थी अब आपको ई लाभार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
How to check pension through aadhar card
इसके बाद ई लाभार्थी की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं! अब देखिए आपको करना क्या है! जैसे आपकी वेबसाइट ओपन हो जाती है! अब यहां पर देखिए आपको एक हेडिंग देखने को मिलेगी (1. ई-लाभार्थी लिंक 1) आपको इस लिंक पर क्लिक करना है!
(1. e-Labharthi Link 1) तो देखिए अब आप जैसे इस लिंक पर क्लिक करेंगे अब यहां पर आपको एक हेडिंग यहां पर देखने को मिलेगी पेमेंट रिपोर्ट आपको पेमेंट रिपोर्ट पर क्लिक करना है! अब देखिए, आपको एक और हेडिंग दिखाई देगी, Check Beneficiary Payment Status. आपको इस हेडिंग पर क्लिक करना है।
How to check pension money ?
तो देखिए जैसे आप (Check Beneficiary Payment Status) पर क्लिक करोगे अब आपके सामने लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करें यह वाला पेज ओपन हो जाएगा अब यहां पर देखिए आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे फाइनेंशियल ईयर इसमें आपको अपनी Year को सेलेक्ट कर लेना है! इसके बाद सेकंड कॉलम में आपको आधार नंबर को सेलेक्ट करना है! आधार नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपको तीसरे कॉलम में अपना आधार नंबर डाल देना है! सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको लास्ट में ऑप्शन मिलेगा सर्च आपको सच वाले कॉलम पर क्लिक कर देना है!
How to check pension money ?
तो देखिए जैसे आप सच वाले कॉलम पर क्लिक करोगे इसके बाद आपकी जो पेंशन की डिटेल है वह पूरी डिटेल ओपन अगले पेज में हो जाएगी! अब यहां पर आप अपना नाम देख सकते हैं आपका किस बैंक में पैसा जाता है उसकी आप डिटेल देख सकते हैं और यहां पर आप अपना भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं आपको पेमेंट मिला या नहीं अगर आपको पेमेंट मिल चुका है तो आपको भुगतान की स्थिति में सक्सेस का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा! अगर आपका सक्सेस का ऑप्शन आ रहा है भुगतान की स्थिति में तो समझिए आपको पेंशन का पेमेंट मिल चुका है और आपकी बैंक खाते में पहुंच चुका है!
तो इस तरह से आप अपना पेंशन का पैसा घर बैठे ऑनलाइन बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को शेयर जरूर करें धन्यवाद
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |