Bank Account me DBT Link Kaise Kare Online 2024 :- इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से कैसे लिंक करें। अगर आपको सरकार की योजनाओं का लाभ लेना है! तो आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। सरकार ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए योजनाओं का पैसा सीधा आपके खाते में भेजने की सुविधा दी है। अब NPCI ने एक नई सर्विस शुरू की है! जिसमें आप अपना Bank Account ऑनलाइन आधार से लिंक कर सकते हैं। इसे कैसे करना है! चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं!
Bank Account me DBT Link Kaise Kare Online 2024

आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक कैसे करे ऑनलाइन ?
- तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च करना हैं npci.org.in
यह NPCI की ऑफिशियल वेबसाइट है। यहां क्लिक करें। - Consumer Services पर जाएं
अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको Bharat Aadhaar Seeding Enable ऑप्शन को चुनें। - आधार नंबर और बैंक चुनें
अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें।
उस बैंक का नाम सेलेक्ट करें जिसका खाता आप लिंक करना चाहते हैं। - सीडिंग का प्रकार चुनें
Fresh Seeding इसका मतलब अगर यह पहली बार लिंक हो रहा है।
Existing Account पहले से लिंक खाता बदलना हो।
Move from One Bank to Another बैंक खाता दूसरे बैंक में Transfer करना हो। - अकाउंट नंबर भरें
नया खाता नंबर और कंफर्म नंबर भरें।
टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें। - ओटीपी वेरिफिकेशन करें
अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए एक ओटीपी जायेगा उसको भरें।
और सबमिट करें।
लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?
- Check Your Service Request ऑप्शन पर जाएं।
- आधार नंबर और कैप्चा भरें।
- ओटीपी डालें और सबमिट करें।
- स्टेटस पेज पर आपको दिखेगा कि आपका खाता लिंक हुआ है या नहीं।
अगर आपका आधार डीबीटी इनेबल्ड है तो सरकार की योजनाओं जैसे पीएम किसान, स्कॉलरशिप, या पेंशन का पैसा सीधा आपके खाते में जाएगा।
ध्यान देने वाली बातें ?
- स्क्रीनशॉट जरूर सेव करें।
- किसी समस्या पर वेबसाइट के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पा सकते हैं। अगर आपको कोई दिक्कत हो, तो कमेंट में जरूर बताएं। जय हिंद!
DBT Website | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |