Order PVC PAN Card Online 2025 ! PVC पैन कार्ड खो गया है दोबारा कैसे मंगाए, देखे पूरी जानकारी

Order PVC PAN Card Online 2025 :- दोस्तों, क्या आपका पैन कार्ड खो गया है या घर पर नहीं आया अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप प्लास्टिक वाला पैन कार्ड कैसे दोबारा मंगा सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और किफायती है। सिर्फ ₹50 में आप अपना पैन कार्ड रिप्रिंट करवा सकते हैं। आइए इस प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं।

दोबारा पैन कार्ड रिप्रिंट करने के लिए जरूरी चीजें

  1. पैन कार्ड नंबर
  2. आधार कार्ड नंबर
  3. Pan Card से लिंक Mobile Number और email id
  4. ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कोई भी डिजिटल पेमेंट माध्यम

पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

स्टेप 1: वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाएं जहां से पैन कार्ड रिप्रिंट किया जा सकता है। आपको इसका लिंक वीडियो डिस्क्रिप्शन या हमारे ब्लॉग में मिलेगा।

स्टेप 2: जानकारी भरें

  • अपना Pan Card Number और Aadhaar Card Number दर्ज करें।
  • आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि (Date of Birth) को सही-सही भरें।
  • इसके बाद Captcha code डालें और Submit पर Click करें।

स्टेप 3: डिटेल वेरिफाई करें

सबमिट करने के बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी। इसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स होंगी। यह जानकारी वही होती है जो आपके पैन कार्ड में पहले से मौजूद है।

यह भी पड़ें :- Pvc Aadhar Card Online Order Karna Sikhe 2025 ! घर बैठे मोबाइल से PVC आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें

स्टेप 4: ओटीपी वेरिफिकेशन

अब आपके पैन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी (One-Time Password) भेजा जाएगा।

  • ओटीपी दर्ज करें।
  • Validate पर क्लिक करें।

स्टेप 5: पेमेंट करें

  • पैन कार्ड रिप्रिंट का चार्ज मात्र ₹50 है।
  • पेमेंट करने के लिए आई एग्री पर क्लिक करें और फिर Proceed to Payment चुनें।
  • पेमेंट करने के लिए UPI, नेट बैंकिंग, या QR कोड स्कैन करने का विकल्प चुनें।

स्टेप 6: पेमेंट कंफर्म करें

पेमेंट सफल होने के बाद आपको एक Acknowledgment स्लिप मिलेगी। इसमें आपकी ट्रांजैक्शन डिटेल और एक यूनिक Acknowledgment नंबर होगा। इसे संभालकर रखें।

पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड कब तक आपके घर पहुंचेगा तो आप इसकी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  1. acknowledgment नंबर लेकर वेबसाइट पर जाएं।
  2. स्टेटस चेक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. acknowledgment नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  4. सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपको दिखेगा कि आपका पैन कार्ड किस स्टेज में है। जब पैन कार्ड भेजा जाएगा तो उसकी ट्रैकिंग आईडी भी यहां दिखेगी। पैन कार्ड बनने और घर पहुंचने में 7 से 15 दिन लग सकते हैं।

क्या फायदे हैं ऑनलाइन रिप्रिंट का ?

  1. कम खर्च मात्र ₹50 में पैन कार्ड मंगवाएं।
  2. आसानी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
  3. ट्रैकिंग सुविधा acknowledgment नंबर से कार्ड की स्थिति कभी भी जांच सकते हैं।
  4. क्विक डिलीवरी पैन कार्ड 7-15 दिन में घर पहुंच जाता है।

दो-दो पैन कार्ड रखने में कोई दिक्कत नहीं

अगर आपने पहले से एक पैन कार्ड बनवाया है और दूसरा रिप्रिंट करवा रहे हैं! तो घबराने की जरूरत नहीं है। रिप्रिंट किया गया पैन कार्ड पुराने कार्ड का ही डुप्लिकेट होता है! जिसमें आपकी वही डिटेल होती है। यह कोई फर्जी प्रक्रिया नहीं है।

दोस्तों, यह पूरी प्रक्रिया कितनी आसान है! यह हमने आपको बताया। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर करें।

NSDL Pvc Pan Card Order Link Click Here
UTIITSL Pvc Pan Card Order Link Click Hare
Join Whatsapp Channel  Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Leave a Comment